मसूरी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एमपीजी कालेज महाविद्यालय छात्रसंघ ने कैप्टन विक्रम बत्रा की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हे देश की सीमाआंे की सुरक्षा में उनके बलिदान व देश प्रेम पर याद किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. अनिल चौहान ने कहा कि सभी को देश के लिए बलिदान देने वालों को याद रखना चाहिए व उनके आदर्शो को जीवन में उतारना चाहिए व देश की सुरक्षा में उनके बलिदान को भुलाना नही चाहिए। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम पिंटू ने कहा कैप्टन विक्रम बत्रा हमारे आदर्श है और सेना में दिए गए उनके बलिदान को हम हमेशा याद करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी उन्हें भूलती जा रही है हमें इन वीर सपूतों को हमेशा याद करने के साथ उनके आदर्श पर चलना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ.अनिल चौहान, पूर्व प्राचार्य डा. सुनील पंवार, प्राध्यापक डॉ वी.पी जोशी, डॉ. प्रमोद भारतीय, डा. अमिताभ भट्ट, डॉ इमरान खान, दिनेश जैसाली, डॉ शिप्रा शाह, अनिल सिंह अन्नू, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम लाल, उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहन शाही, महासचिव रजीत रावत, सह-सचिव शीला जवाडी, सुमित भंडारी, उमेद चन्द कुमाई, मनवीर तोमर, अमन, आदि एबीवीपी के सदस्य व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
