देहरादून I राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से महानगर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में आज विजय संकल्प महारैली निकाली जाएगी। इसके लिए विधायकों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र का रैली संरक्षक बनाया गया है।
भाजयुमो महानगर अध्यक्ष श्याम पंत ने शुक्रवार को ग्राउंड स्थित महानगर कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बाइक रैली का रूट तय किया। साथ ही महानगर की विधानसभा क्षेत्रवार संयोजक भी तय किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प महारैली निकाली जानी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बाइक रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।
रैली के लिए धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सतीश कश्यप, रायपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रशांत डोभाल, कैंट विधानसभा क्षेत्र में अमित कपूर, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में राकेश रावत और राजपुर विधानसभा क्षेत्र में अंशुल चावला को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। महामंत्री राजेश रावत के अनुसार रैली सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। उन्होंने बाइक रैली में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ताओं से हेलमेट पहनने की अपील की है। इस मौके पर दीपक अग्रवाल, राजीव उनियाल, सागर, अभिषेक शर्मा, हिमांशु गोगिया, प्रशांत आदि मौजूद रहे।
विधानसभा क्षेत्रों में ये रहेगा बाइक रैली का रूट
धर्मपुर : रैली शिवाजी धर्मशाला से कारगी चौक, हरिद्वार बाईपास, दीपनगर, मोथरोवाला, बंजारावाला, क्लेमेंटटाउन, टर्नर रोड, सुभाषनगर, मोहब्बेवाला, चंद्रबनी, शिमला बाईपास होते हुए मेहूंवाला पर समाप्त होगी। रैली को विधायक विनोद चमोली झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रैली के लिए धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सतीश कश्यप, रायपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रशांत डोभाल, कैंट विधानसभा क्षेत्र में अमित कपूर, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में राकेश रावत और राजपुर विधानसभा क्षेत्र में अंशुल चावला को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। महामंत्री राजेश रावत के अनुसार रैली सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। उन्होंने बाइक रैली में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ताओं से हेलमेट पहनने की अपील की है। इस मौके पर दीपक अग्रवाल, राजीव उनियाल, सागर, अभिषेक शर्मा, हिमांशु गोगिया, प्रशांत आदि मौजूद रहे।
विधानसभा क्षेत्रों में ये रहेगा बाइक रैली का रूट
धर्मपुर : रैली शिवाजी धर्मशाला से कारगी चौक, हरिद्वार बाईपास, दीपनगर, मोथरोवाला, बंजारावाला, क्लेमेंटटाउन, टर्नर रोड, सुभाषनगर, मोहब्बेवाला, चंद्रबनी, शिमला बाईपास होते हुए मेहूंवाला पर समाप्त होगी। रैली को विधायक विनोद चमोली झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
राजपुर : लॉर्ड वेंकटेश्वरा वेडिंग प्वाइंट से रैली शुरू होकर कनक सिनेमा हॉल, सर्वे चौक, करनपुर, चावला चौक, डीएल रोड, दिलाराम बाजार, राजपुर रोड, कांग्रेस भवन, गांधी पार्क, नेशविला रोड, इंदिरा कॉलोनी, चुक्खूवाला, टैगोर विला, तिलक रोड, झंडा बाजार, सहारनपुर चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, रेसकोर्स, स्व. अतुल माहेश्वरी चौक, नगर निगम होते हुए महानगर कार्यालय पर समाप्त होगी। रैली को राजपुर विधायक खजान दास रवाना करेंगे।
मसूरी : रैली राजेंद्र नगर लेन 4 से गढ़ी कैंट से सर्वे स्टेट हाथी बड़कला, दिलाराम चौक, होटल अजंता के सामने से कैनाल रोड, राजपुर रोड से कुठाल गेट पर सम्पन्न होगी। विधायक गणेश जोशी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना करेंगे।
रायपुर : रैली विधायक उमेश शर्मा काऊ के घर से शुरू होकर मोथरोवाला रोड, मातामंदिर रोड, आराघर से फौव्वारा चौक, बद्रीश कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, सहस्त्रधारा चौक, अधोईवाला, रायपुर थाने के सामने, लाडपुर से रिंग रोड छह नंबर पुलिया पर पहुंचेगी। बाइक रैली को रायपुर विधायक झंडी दिखाएंगे।
कैंट : रैली कैरी गांव पेट्रोल पंप प्रेम नगर से शुरू होकर चकराता रोड, पंडितवाड़ी, लवली मार्केट, अनुराधा चौक, सीमाद्वार, इंदिरानगर, इंजिनियर्स एनक्लेव, जीएमएस रोड, पटेल नगर, गांधीग्राम, कांवली, गोविंदगढ़, बिंदाल पुल, बल्लूपुर चौक, आईपी चौक, कौलागढ़ होते हुए चूना भट्टा रोड पर समाप्त होगी। रैली को विधायक हरबंस कपूर झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।