मसूरी,2 फरवरी,राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) मसूरी ने मालिगर टेहरी बस स्टॉप से आज दो पहिया वाहनों पर विजय संकल्प महारैली निकाली ।
रैली मसूरी के घण्टाघर,पिक्चर पैलेस माल रोड से होते हुए लाइब्रेरी चौक तक गई। रैली का नेतृत्व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने दो पहिया वाहन पर चलते हुए भारत माता की जयघोष के नारों के साथ किया।
इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि।इस समय पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ खड़ा है जिस प्रकार सी आर पी एफ के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले के बाद नरेंद्र मोदी जी ने देश हित मे ठोस निर्णय लेते हुए पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में पल रहे तीन सौ आतंकवादियों का खात्मा किया है पूरा देश मोदी जी के साथ मे खड़ा है आने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी औऱ मोदी जी के नेतृत्व में देश की प्रगति औऱ। विकाश के लिए काम करेंगे।
इस मौके पर भाजपा मसूरी मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल कैन्ट सभासद पुष्पा पडियार धर्मपाल पवाँर खुशाल राणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के लोग शामिल थे।