नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, आज अहमदाबाद में बड़ी पाटीदार रैली को करेंगे संबोधित I
आज मध्य प्रदेश में आदिवासियों को साधेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मार्च को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. वह धार जिले में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए जहां एक ओर पार्टी की ओर से जोरदार तैयारी की जा रही है, वहीं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. प्रधानमंत्री इस रैली के जरिए आदिवासी समाज को साधेंगे. एक तरफ आज आदिवासी कई मुद्दों को लेकर भारत बंद बुलाए हुए हैं तो दूसरी तरफ पीएम उन्हें ही साधने की कोशिश करेंगे.

