नयी दिल्ली: एक महिला ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के रिठाला के विधायक मोहिंदर गोयल ने दो साल पहले उसके साथ बलात्कार किया था। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आप विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का एक मामला दर्ज किया गया है।महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि गोयल उसे जानते हैं और यह घटना दो साल पहले हुई थी।
पीड़िता के मुताबिक करीब दो साल पहले वह एक काम के सिलसिले में आप विधायक मोहिंदर गोयल के आवास पर गई थी, उस वक्त विधायक घर पर अकेला था यहीं उसने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे।
पुलिस ने बताया कि प्रशांत विहार थाने में मामला दर्ज किया गया है और महिलाओं के खिलाफ अपराध प्रकोष्ठ के एक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। दिल्ली भाजपा के महासचिव कुलजीत चहल ने एक ट्वीट में कहा कि गोयल के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
महिला का आरोप है कि विधायक ने बंदूक दिखाकर उसे डराया और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया, पीड़िता ने कहा कि उसके पति की मौत हो चुकी है और वह आप विधायक मोहिंदर गोयल को काफी समय से जानती है। पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज किया गया है,फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।