कांग्रेस में शामिल होंगे हार्दिक पटेल! इस लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली: गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल जल्दी ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और राज्य के जामनगर लोकसभा क्षेत्र से उनके आम चुनाव लड़ने की भी संभावना है। पार्टी सूत्रों की मानें तो हार्दिक पटेल लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। खबरों के मुताबिक, ‘गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर चुके पटेल के 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की संभावना है।’

फिलहाल जामनगर से भारतीय जनता पार्टी की नेता पूनमबेन मादम सांसद हैं। पटेल अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय पार्टी में शामिल होंगे । सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद पार्टी के शीर्ष नेता वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और कांग्रेस प्रदेश पर पूरा ध्यान लगा रही है । पिछले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को पार्टी ने यहां कड़ी टक्कर दी थी।

आपको बता दें कि 2015 में जब वो पाटीदार आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे उस वक्त उन्हें लोग विकल्प के तौर पर देख रहे हे। कुछ दिन पहले हार्दिक पटेल ने इस बात का ऐलान तो किया था कि वो आगामी चुनाव में जनता के बीच होंगे। लेकिन किसी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे इसके बारे में कुछ नहीं बताया।

गौरतलब है कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक पटेल ने गुजरात की बीजेपी सरकार का विरोध किया था। 2015 के स्थानीय निकाय चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करते नजर आए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *