आयुष्मान योजना के दायरे में उत्तराखंड के हर परिवार, जानिए खासियत

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में एक और कदम आगे बढ़ाया है। प्रदेश सरकार ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को लागू कर उत्तराखंड के हर परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख तक के स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लिया है। 

सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा न होने पर मरीजों को चिह्नित निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। प्रदेश के बाहर चिह्नित अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं देने की तैयारी है। ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। 

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना का प्रदेश में विस्तृत स्वरूप है। आयुष्मान भारत योजना में राज्य में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लगभग सवा पांच लाख परिवारों को अटल आयुष्मान योजना का सुरक्षा कवच दिया गया। 

प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लागू की है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी 27 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये तक का बीमा सुरक्षा कवच देने का फैसला किया गया है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए अलग से योजना शुरू की गई है। 

इसके लिए प्रतिमाह एक किश्त के रूप में निर्धारित धनराशि देनी होगी। इस योजना के तहत सरकारी व चिह्नित निजी अस्पतालों में बीमारियों के 1350 तरह के पैकेज के अंतर्गत इलाज का प्रावधान किया गया है। 

इस योजना के सुचारु संचालन के लिए सरकार ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड ट्रस्ट का गठन किया है। ट्रस्ट ने अस्पतालों का भुगतान करने के लिए इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी (आइएसए) बनाई है। इसमें विशेषज्ञ तथा तकनीकी अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया गया है। 

विशेष यह कि सरकार इस योजना में निजी अस्पतालों के साथ ही सरकारी अस्पतालों को भी इलाज का भुगतान करेगी। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अंतर्गत अभी अभी गांव-गांव में शिविर लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं।  

योजना में कुल 1350 प्रकार के रोग 

बीमारी से संबंधित पैकेज का चयन किया गया है। इसमें हृदय रोग संबंधित 130 पैकेज, नेत्र रोग संबंधित 42 पैकेज, नाक, कान, गला रोग से संबंधित 94 पैकेज, हड्डी रोग से संबंधित 114 पैकेज, मूत्र रोग से संबंधित 161 पैकेज, महिला रोग से संबंधित 73 पैकेज, शल्य रोग से संबंधित 253 पैकेज, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रेडियोलोजी एवं फ्लास्टिक सर्जरी, बर्न रोग से संबंधित 115 पैकेज, दंत रोग से संबंधित नौ पैकेज, बाल रोग से संबंधित 156 पैकेज, विभिन्न रोग से संबंधित 70 पैकेज, कैंसर रोग से संबधित 112 पैकेज एवं अन्य 21 पैकेज का चयन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *