हरिद्वार। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन ने हरिद्वार की महापौर का वाहन भी कब्जे में ले लिया। इस पर महापौर ई-रिक्शा में सवार हुईं और क्षेत्र का भ्रमण किया। इससे खफा महापौर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मैं कांग्रेस से हूं इसलिए मेरा वाहन लिया गया, जबकि ऋषिकेश की महापौर सत्ता पक्ष से हैं। उनका वाहन लेने से परहेज किया गया।’ दूसरी ओर हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी बीके मिश्र ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के वाहनों का भी अधिग्रहण किया गया है। नियम सबके लिए बराबर हैं।
प्रशासन ने हरिद्वार की महापौर अनीता शर्मा के वाहन का अधिग्रहण किया तो इस पर सियासत शुरू हो गई। महापौर अनीता शर्मा ने आरोप लगाया कि विपक्ष से होने के कारण उनके साथ ऐसा सुलूक किया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम जब वाहन का अधिग्रहण किया गया तो आश्वासन दिया गया था कि वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार को कई बार जिलाधिकारी को फोन किया, लेकिन उनका फोन तक रिसीव नहीं किया गया। कहा कि जनता ने मुझे चुना है। जनता के लिए पैदल चलने से भी गुरेज नहीं है।