रुद्रपुर। तेज रफ्तार अनियंत्रित दस टायरा ट्रक की चपेट में आकर खेड़ा निवासी स्कूटी सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़ फरार हो गया। इसका पता चलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक खेड़ा वार्ड नंबर पांच निवासी 30 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ बंटी पुत्र स्व. बहादुर शाही स्कूटी से किच्छा रोड की ओर जा रहा था। इसी बीच तीनपानी के पास दस टायरा ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
इससे वीरेंद्र मय स्कूटी के ट्रक के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख मौके पर आसपास के लोगों के साथ ही राहगीरों का जमावड़ा लग गया। इसका फायदा उठाकर चालक ट्रक मौके पर छोड़ फरार हो गया।