विकासनगर I हाल ही में चंडीगढ़ से लौटते हुए शक्तिनहर में कार गिरने के बाद से लापता चल रहे गुड्डू उर्फ हरिशचंद्र (36 वर्ष) का सोमवार दोपहर कुल्हाल से शव बरामद किया गया है। वहीं तीन लोगों की हादसे में पहले ही मौत हो चुकी है।
कुल्हाल चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि कार हादसे के बाद से गुड्डू की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने इंटेक से उसका शव बरामद किया है। गुड्डू ग्राम उदयरामपुर कलालघाटी थाना कोटद्वार का रहने वाला था।
बता दें कि बीते बृहस्पतिवार रात गुड्डू कुछ लोगों के साथ कलालघाटी थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल के ग्राम उदय रामपुर निवासी मतीदास (72 वर्ष) को पीजीआई चंड़ीगढ़ से लेकर लौट रहा था। उस वक्त कार करीब डेढ़ बजे शक्तिनहर में जा गिरी थी।
हादसे में बचे दो लोगों ने बताया कि सामने से आ रहे ट्रक से कार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। जिमसें दंपति सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने मतीदास पुत्र रमीदास निवासी उदय रामपुर कलालघाटी उनकी पत्नी दर्शनी देवी और ग्राम मढाली थाना रिखणीखाल जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी विमलेश का शव हादसे के दूसरे दिन घटनास्थल से बरामद कर लिया था, लेकिन हादसे के बाद से लापता चल रहे गुड्डू का पता नहीं चल पा रहा था।
चौकी प्रभारी के मुताबिक पुलिस कार हादसे के बाद से ही गुड्ड की खोज में लगी थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि जल पुलिस और कुल्हाल चौकी पुलिस को सोमवार दोपहर इंटेक में एक शव फंसा दिखा। जिसकी पहचान गुड्डू के रुप में की गई है। पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।