देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) हर दिन नया दावा कर रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारकर दमखम के साथ चुनाव लड़ा जाएगा।
इसके बावजूद प्रत्याशियों के नामों का एलान अब तक नहीं किया गया है। लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तिथि अब पार्टी नेताओं ने 22 मार्च तक बढ़ा दी है। कचहरी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सभी सीटों के लिए दो-दो नामों का पैनल तैयार किया गया है। टिहरी लोकसभा के लिए बीडी रतूड़ी व पंकज व्यास का नाम है। इसी तरह हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए पैनल में अशोक नेगी व विजय कुमार बौड़ाई, अल्मोड़ा के लिए जीवन भारती व केएल आर्य, पौड़ी लोस सीट के लिए शांति प्रसाद भट्ट व अवतार सिंह राणा और नैनीताल लोस सीट के लिए काशी सिंह ऐरी व डॉ. बीडी कांडपाल का नाम पैनल में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि नामों पर चर्चा कर प्रत्याशियों की घोषणा 22 मार्च को की जाएगी। केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी बेरोजगारी, पलायन, पर्वतीय उद्योग नीति, परिसंपत्तियों का बंटवारा, ग्रीन बोनस आदि मुद्दों को लेकर लोक सभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी। पत्रकार वार्ता में दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी, पंकज व्यास, लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी आदि भी मौजूद रहे।