पंत के तूफान से मुंबई में आई सुनामी, DC ने 37 रनों से दर्ज की जीत

मुंबई। भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे ऋषभ पंत की तेजतर्रार पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को मुंबई इंडियन्स 37 रन से हराकर अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की। दिल्ली के 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम युवराज सिंह (53) के अर्धशतक के बावजूद 19–2 ओवर में 176 रन पर ढेर हो गई। युवराज के अलावा कृणाल पंड्या (32) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए। जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। दिल्ली की ओर से कागिसो रबादा ने 24 जबकि इशांत शर्मा ने 34 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

इससे पहले मुंबई के लिए पंत ने 27 गेंद में सात छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (43) और कोलिन इनग्राम (47) ने भी उम्दा पारियां खेली जिससे टीम छह विकेट पर 213 रन बनाने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई की शुरूआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंद में 14 रन बनाने के बाद इशांत की गेंद पर राहुल तेवतिया को बाउंड्री पर कैच दे बैठे। इशांत के पारी के छठे ओवर में सूर्य कुमार यादव (02) विरोधी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के सटीक निशाने पर रन आउट हुए। इस तेज गेंदबाज ने इसी ओवर में क्विंटन डिकाक (27) को भी ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराके मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन किया।

युवराज और कीरोन पोलार्ड (21) ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। कीमो पाल ने पोलार्ड को तेवतिया के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा जबकि अक्षर पटेल ने अगले ओवर में हार्दिक पंड्या (00) को अपनी ही गेंद पर लपका। युवराज ने एक छोर संभाले रखा। उन्हें कृणाल का अच्छा साथ मिला जिन्होंने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए। कृणाल ने इशांत के ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा। वह हालांकि 15 गेंद में 32 रन बनाने के बाद बोल्ट की गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में तेवतिया को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा। मुंबई को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 80 रन की दरकार थी। युवराज ने अक्षर पर दो छक्के जड़कर दर्शकों में रोमांचक पैदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *