गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, तीन मजदूरों की मौत; आठ घायल

चमोली I जेएनएन। कर्णप्रयाग के पास ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि आठ घायल हैं। वाहन में कुल 11 लोग सवार थे। यह सभी नेपाल के रहने वाले हैं और यहां मजदूरी करते हैं।

इन दिनों कर्णप्रयाग से तीस किलोमीटर दूर एक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। ये मजदूर ट्रॉली में रेत भरकर निर्माण स्थल की ओर जा रहे थे। सुबह करीब दस बजे पोखरी नामक स्थान से पांच किलोमीटर दूर डंडियालाधार के पास ट्रैक्टर गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पोखरी में भर्ती कराया। 

खाई गहरी होने के कारण शवों को बाहर निकालना पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा। फिसलन भरी खाई में बिना रस्सों के उतरना संभव नहीं था। इसलिए थाना पुलिस ने चीड़ के पेड़ों से रस्सा बांधकर रास्ता बनाया और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद स्ट्रेचर से शवों को सड़क तक लेकर आए। इस पूरे ऑपरेशन में तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *