देहरादून I टनकपुर डिपो की बस और कार की टक्कर में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों का आपस में समधी और समधन का रिश्ता था।
गणेश प्रसाद बहुगुणा (58) अपनी समधन ममता डोभाल (52) को कार से लेकर रुद्रपुर से जब देहरादून लेकर जा रहा थे, तब धामपुर में हबीबवाला गांव के पास हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रही टनकपुर डिपो की बस उनकी कार से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दोनों की मौके पर मौत हो गई।
बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार किया
दोनों पुलिस विभाग में नौकरी करते थे। पुलिस ने शनिवार को दोनों के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र नितिन कुमार बहुगुणा ने पुलिस में हादसे की रिपोर्ट कायम करा दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाल सुधीर पाल धामा ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट काशीपुर थाने में तैनात दरोगा, मृतक के पुत्र नितिन कुमार बहुगुणा ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके पिता गणेश प्रसाद बहुगुणा पुलिस विभाग में हैड कांस्टेबल और उसकी सास ममता डोभाल पत्नी स्व. जनार्दन प्रसाद डोभाल गुजरोवाला चौक श्यामपुर देहरादून भी पुलिस विभाग में सिपाही थीं।
कोतवाल सुधीर पाल धामा ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट काशीपुर थाने में तैनात दरोगा, मृतक के पुत्र नितिन कुमार बहुगुणा ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके पिता गणेश प्रसाद बहुगुणा पुलिस विभाग में हैड कांस्टेबल और उसकी सास ममता डोभाल पत्नी स्व. जनार्दन प्रसाद डोभाल गुजरोवाला चौक श्यामपुर देहरादून भी पुलिस विभाग में सिपाही थीं।
हाईवे 74 पर हुआ हादसा
पिता, सास के साथ शुक्रवार देर रात रुद्रपुर से जब देहरादून कार से जा रहे थे तो धामपुर थाना क्षेत्र में गांव हबीबवाला के पास हाईवे 74 पर सामने से तेज गति से आ रही टनकपुर डिपो की बस और कार में टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनके पिता और सास की मौके पर ही मौत हो गई। रात में घटना की सूचना 100 डायल पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों के शवों को वहां से उठाकर सरकारी अस्पताल में भेजा। मृतक गणेश प्रसाद बहुगुणा पुत्र मोतीराम बहुगुणा रुद्रपुर में श्याम बिहार कालोनी भूरारानी में परिवार में साथ रहते थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनके पिता और सास की मौके पर ही मौत हो गई। रात में घटना की सूचना 100 डायल पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों के शवों को वहां से उठाकर सरकारी अस्पताल में भेजा। मृतक गणेश प्रसाद बहुगुणा पुत्र मोतीराम बहुगुणा रुद्रपुर में श्याम बिहार कालोनी भूरारानी में परिवार में साथ रहते थे।
हादसे के दौरान बस में करीब 25 सवारियां थी
घटना का पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। हादसे करीब रात्रि एक बजे हुआ। मृतक के पुत्र की तहरीर पर रिपोर्ट कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
चालक मुक्तेश्वर नैनीताल निवासी प्रताप सिंह है। हादसे के दौरान बस में करीब 25 सवारियां सवार थीं। पुलिस ने बताया कि बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के बाद गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।
चालक मुक्तेश्वर नैनीताल निवासी प्रताप सिंह है। हादसे के दौरान बस में करीब 25 सवारियां सवार थीं। पुलिस ने बताया कि बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के बाद गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।