देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और टिहरी संसदीय सीट से प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता को गुमराह कर रही है। इसलिए इसबार टिहरी की जनता चुनाव में परिवर्तन करेगी।
टिहरी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि न तो केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया और ना ही जनता के हित के लिए कोई कल्याणकारी योजनाएं चलाई। उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार ने कोई उपलब्धि का कार्य नहीं किया है। प्रीतम सिंह ने भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद में सड़क से लेकर संसद तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई।
भाजपा है जुमलेबाजों की सरकार
वहीं, रुड़की के भगवानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा जुमलेबाजों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच साल से जनता का बेवकूफ बनाते आ रहे हैं।