नई दिल्ली : इंग्लैंड में शुरु होने वाले विश्व कप से पहले सभी दिग्गजों का मानना है कि भारत और इंग्लैंड इस खिताब को जीतने के प्रबल दावेदार हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ चुका है। क्रिकेट से संन्यास ले चुके इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने आगामी विश्व कप में इंग्लैंड पर दांव लगाया है। कुक का मानना है कि घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले इस महाकुंभ में इंग्लैंड के पास अपना पहला विश्व कप जीतने का शानदार मौका होगा। कुक के अलावा कई अन्य दिग्गज भी इंग्लैंड को इस विश्व कप की सबसे खतरनाक टीम बता चुके हैं। इयोन मॉर्गन की कप्तानी में पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है और फिलहाल ये टीम वनडे रैंकिंग में नंबर वन के स्थान पर काबिज है।
स्काई स्पोर्टस से बातचीत के दौरान कुक ने कहा, ‘ इंग्लैंड के पास शानदार मौका है। ये पहली बार है कि इंग्लैंड की टीम विश्व कप में काफी संतुलित नजर आ रही है। इंग्लैंड के लिए पिछले कुछ सालों से सब कुछ सही रहा है। टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। पिछले 6-8 महीने से टीम की गेंदबाजी भी लय में आ चुकी है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड इस बार विश्व कप जीतेगा। मॉर्गन की टीम के पास ये शानदार मौका होगा कि वो घरेलू जमीन पर विश्व कप जीत कर दशकों का सूखा खत्म करें।’
कुक ने आगे कहा, ‘ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी इंग्लिश टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा था, लेकिन टीम अपने अभियान को मिनी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से आगे नहीं ले जा सकी। इस खेल में हारकर भी टीमें बहुत कुछ सीखती हैं और शायद इंग्लैंड ने उस हार से सीख ली। जिसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। गौरतलब है कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
इंग्लैंड का अपने घर में प्रदर्शन लाजवाब रहा है और इस टीम को घर पर हराना हर विपक्षी टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ है। इंग्लैंड ने 2015 विश्व कप के बाद से अपने घर पर 42 मैच खेले हैं, जिनमें से 30 में उन्हें जीत मिली है और सिर्फ 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने 2016 के बाद से 15 वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से 12 में टीम को जीत मिली है और सिर्फ 2 में हार मिली है। जबकि 1 सीरीज बराबरी पर रही।