भाजपा के घोषणा पत्र पर बोले पीयूष गोयल, ये तो ट्रेलर था, फिल्म तो अभी बाकी है

देहरादून I केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार के कामकाज के बारे में कहा कि अभी तक ट्रेलर था, पूरी फिल्म बाकी है। वे देहरादून में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में 100 लाख करोड़ रुपये अवस्थापना कार्यों पर खर्च का संकल्प किया है। इसमें उत्तराखंड का हिस्सा भी है। उन्होंने कहा कि आजादी के 67 वर्षों में काफी कुछ ऐसा है, जो पुराना और जर्जर हो चुका है। इसे बदलने के लिए अगले चरण में 25 से 30 लाख करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। 
उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र और उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार मिलकर प्रदेश का कायाकल्प करेंगी। गोयल देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक होटल में बुद्धिजीवी वर्ग के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने सम्मेलन में आए प्रबुद्धजनों से 11 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि 11 को फाइनल एग्जाम है, जिसमें 100 में से 100 नंबर मिलने चाहिए। उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार प्रदेश में मुकाबला एकतरफा है, लेकिन फिर भी हमें अति आत्मविश्वास में नहीं रहना है।
इसलिए मतदान करने में कोई आलस्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने राजस्थान के एक मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के एक वोट से हारने का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपकी एक छोटी सी चूक के कारण भविष्य में कोई मंत्री बनने से रह जाए। 

इससे पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पीयूष गोयल के प्रति अपने लगाव को प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि गोयल दिल्ली में उनके लोकल गार्जन हैं। अपने एक साल के कार्यकाल में उन्होंने 12 काम किए हैं, उनमें दो बड़े काम गोयल के रेल मंत्रालय से संबंधित हैं। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने की योजना पर काम जारी है। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल, कार्यक्रम के संयोजक अनिल गोयल, दर्जाधारी आरके जैन, सह संयोजक बलजीत सिंह सोनी, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *