रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है। पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर किए गए इस ब्लास्ट में विधायक की मौत हो गई है जबकि 3 सुरक्षा कर्मी भी शहीद हो गए हैं जबकि मांडवी के ड्राईवर की भी मौत हो गई है। जिस वाहन में भाजपा विधायक मंडावी सवार थे वो बुलेट प्रूफ था। यह हमला दंतेवाड़ा के श्यामगिरी इलाके में हुआ है। धमाके की चपेट में काफिले में आगे चल रही गाड़ी भी आ गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नक्सली कृत्य की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘ छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की पुरजोर निंदा करता हूं। शहीद हुए जवानों के प्रति मेरी श्रद्धांजलि। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। श्री भीमा मांडवी भाजपा के एक समर्पित कार्यकर्ता थे। वो एक मेहनती और साहसी शख्स थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की सहायता की। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’
दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया, ‘भाजपा विधायक भीमा मांडवी को पुलिस ने उस इलाके में नहीं जाने की सलाह दी थी। हमले के बाद दोनों तरफ से लगातार आधे घंटे तक फायरिंग चली थी। यहां पांच और सुरक्षाकर्मी भी एक कार में सवार थे जो भाजपा विधायक की कार के पीछे चल रही थी। हम उनकी तलाश कर रहे हैं।’