करकरे पर ट्वीट के बाद बोले BJP सांसद- हैक हो गया था अकाउंट

नई दिल्ली I मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे पर विवादित टिप्पणी के बाद भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर माफी मांग चुकी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने साध्वी के बयान से खुद को अलग कर लिया, लेकिन इसके बावजूद पार्टी के एक अन्य नेता विवादित बयान देने से नहीं चूके. बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने हेमंत करकरे की शहादत के लिए उन्हें ही दोषी ठहरा दिया. लेकिन बाद वह अपने बयान से पलट गए और कहा कि शहीद हेमंत करकरे से संबंधित ट्वीट मैंने नहीं डाला किसी ने मेरे ट्विटर हैंडल का दुरुपयोग किया .

मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने ट्वीट किया, “शहीद” हेमंत करकरे A.T.S के ऐसे प्रमुख थे जो आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए बिना तैयारी के गए तथा जिनकी जीप आतंकवादियों ने छीन कर अपनी गतिविधियों में उसका उपयोग किया.

“शहीद” हेमंत करकरे A.T.S के ऐसे प्रमुख थे जो आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए बिना तैयारी के गए तथा जिनकी जीप आतंकवादियों ने छीन कर अपनी गतिविधियों में उसका उपयोग किया l

— Chowkidar Rajendra Agrawal (@MP_Meerut) April 19, 2019

मगर बाद बीजेपी सांसद अपने बयान से पलट गए और दोबारा ट्वीट कर कहा कि शहीद हेमंत करकरे से संबंधित ट्वीट मैंने नहीं डाला किसी ने मेरे ट्विटर हैंडल का दुरुपयोग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *