कोलकाता: विराट कोहली ने शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ इडेन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद पर 100 रन की पारी खेली। उनकी शतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी। आईपीएल में पांचवीं शतकीय पारी खेलते हुए विराट ने 9 चौके और 4 छक्के जड़े। ऐसे में कुलदीप यादव के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
कुलदीप ने चार ओवर के अपने कोटे में 59 रन लुटा डाले। विराट और मोईन अली ने उनकी जमकर धुनाई की। आरसीबी के बल्लेबाजों ने 10 बार कुलदीप की गेंदों को सीमारेखा के पार पहुंचाया। जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। इस तरह कुलदीप ने 50 रन सिर्फ बाउंड्री में लुटा दिए। ऐसी गेंदबाजी के साथ कुलदीप ने अपने नाम आईपीएल में बतौर स्पिनर साझा रूप से सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।
इससे पहले आईपीएल में बतौर स्पिनर सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड इमरान ताहिर के नाम दर्ज था। ताहिर ने साल 2016 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 4 ओवर में 59 रन खर्च किए थे। अब कुलदीप उनकी बराबरी पर आ गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद दूसरे पायदान पर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और रवींद्र जडेजा हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने 57-57 रन खर्च किए थे।
आईपीएल मैच में स्पिनर की सबसे खराब गेंदबाजी
खिलाड़ी टीम बनाम रन साल
इमरान ताहिर दिल्ली मुंबई 59 2016
कुलदीप यादव कोलकाता बेंगलोर 59 2019
कर्ण शर्मा हैदराबाद बेंगलोर 57 2016
रवींद्र जडेजा गुजरात बेंगलोर 57 2017