मसूरी,20,अप्रैल, गीता कुमई मामले में नगरपालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने । सभासद गीता कुमई पर अनैतिक दबाव बना कर कोर्ट को गलत रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाया।
नगरपालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सभासद गीता कुमई पर आरोप लगाया है कि गीता कुमई उन पर कोर्ट में गलत रिपोर्ट देने के लिए अनैतिक दबाव बना रही ।
बता दे कि गीता कुमई ने नगरपालिका की भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया हुआ है। जिसका वाद कई सालों से एस, डी, एम कोर्ट में विचाराधीन ।
उल्लेखनीय है कि पालिक अधिनियम1916 की धारा 13 घ एवं 40 ख़ के अन्तर्गत कोई भी वो व्यक्ति नगर पालिका का चुनाव नहीं लड़ सकता जिसने की पालिका की भूमि पर कब्ज़ा या अतिक्रमण किया हुआ है।
गीता कुमई पर एस, डी, एम,कोर्ट में चल रहे वाद के अनुसार गीता कुमई ने पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया हुआ है।जिसका एक शपथ पत्र गीता कुमई ने नामंकन से पहले चुनाव अधिकारी को दिया था।जिसपर उसी वार्ड, (वार्ड नं8)से चुनाव में भागीदारी कर रहे केदार चौहान ने आपत्ति लगाई थी। ।लेकिन चुनाव अधिकारी ने केदार चौहान की आपत्ति निरस्त कर दी थी।
जिसको लेकर केदार चौहान ने उच्चन्यायालय में अपील की थी उच्चन्यायालय ने केदार चौहान की अपील स्वीकार करते हुए अपील पर ये आदेश जारी किया कि शासन 60 दिन में अपने स्तर से मामले को निपटा कर कोर्ट में रिपोर्ट दे नहीं तो 60 दिन बाद कोर्ट इसमे खुद सुनवाई करेगा।
कोर्ट ने इस मामले में अधिशासी अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी अधिशासी अभियंता सुशील सैनी से भी जवाब मांगा है।
नगरपालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इसी मामले में सभासद गीता कुमई पर आरोप लगाते हुए कहा कि गीता कुमई इस मामले में उन पर अनैतिक दबाव बना रही है।
वही सभासद गीता कुमई से इस मामले में जब हमारी बात दुरभाष पर हुईं तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष उनके ऊपर गलत आरोप लगा रहे हैं उनकी पालिका अध्यक्ष से कई दिनों से कोई बात हुई ही नहीं।