,,,देखिए वीडियो,,,,,पालिका सम्पति पर अवैध कब्जे को पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने स्वयं मौके पर जाकर पालिका टीम के साथ खाली करवाया,,,,,,

मसूरी,30,अप्रैल, नगरपालिका अध्यक्ष पालिका अनुज गुप्ता पालिका की सम्पति पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर  गम्भीर दिखाई दे रहे हैं।इसी को लेकर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने स्वयं मौके पर पहुँच कर ताला तुड़वा कर अवैध कब्जा खाली करवाया।

मसूरी में पालिका की सम्पति पर स्थानीय लोगो के साथ साथ पालिका के पूर्व कर्मचारियों एवं जिनका मसूरी से स्थानन्तरण हो गया पालिका की सम्पति पर अवैध कब्जा बनाये हुए हैं। जिसको देखते हुए पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ठोस कार्यवाही कर रहे हैं ।इसी के अन्तर्गत आज किंक्रेग में पालिका भवन पर। मसूरी पालिका से प्रमोशन पर रुद्रप्रयाग चले गए पूर्व पालिका टी, आई रवि बंगारी के द्वारा पालिका के फ्लैट पर मसूरी से जाने के बाद भी अवैध के कब्जा किया हुआ था।जिसे पालिका अध्यक्ष ने पालिका की टीम के साथ स्वयं जाकर खाली करवाया।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि रवि बंगारी को पालिका द्वारा फ्लैट खाली करने के कई नोटिस दिये लेकिन नोटिस के बाद भी रवि बंगारी पालिका की सम्पति को खाली नहीं कर रहे थे जिससे मजबूर होकर आज उन्होंने ये पालिका की सम्पति खाली कराई है।उन्होंने बताया कि पालिका की सम्पति पर और जगह भी अवैध कब्जे है । इस क्रम को आगे भी जारी रखते हुए पालिका की सम्पति से अवैध कब्जों को हटाया जाएगा।उन्होंने कहा कि पालिका की सम्पति पर कब्जा करने वालो को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा।
मौके पर पालिका टीम में अधिशासी अधिकारी एम,एल,शहा,सभासद दर्शन रावत प्रताप पवाँर,जशोदा शर्मा, महावीर राणा, वीरेंद्र बीस्ट, सहित पालिका कर्मचारी  मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *