देहरादून I उत्तराखंड और यूपी के पूर्व सीएम रहे स्व. एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी ने मौत से पहले नैनीताल में वोट डालने के बाद टिकट न मिलने को लेकर अपनी राय रखी थी। 11 अप्रैल को उत्तराखंड में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर रोहित शेखर नैनीताल मतदान करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोटिंग की अपील तो की ही, साथ ही खुद को टिकट न मिलने को लेकर भी अपनी राय रखी थी।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि देश के हर नागरिक को वोट जरूर करना चाहिए। कहा कि ‘मेरे पिता जैसे महान नेताओं की कुर्बानी की वजह से आज हमें वोट करने का अधिकार मिला है। इस मौके को हमें खोना नहीं चाहिए। ‘
इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से सिर्फ इसलिए आया हूं कि अपने मत का प्रयोग कर सकूं। मैं चुनावी प्रक्रिया में शामिल हो पाया या नहीं, मुझे टिकट मिला या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन वोट डालना एक नागरिक के रूप में मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि नैनीताल सीट मेरे पिता की वजह से जानी जाती है, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़कर देश में विकास पुरुष के तौर पर पहचान बनाई। इसलिए मैंने अपना वोट नैनीताल सीट से प्रत्याशी हरीश रावत के जरिए सीधे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को दिया है।