पिक्चर पैलेस भगतसिंह चौक पर अंग्रेजी शराब का ठेका खुलने पर भाजपा युवा मोर्चा औऱ विश्व हिंदू परिषद ने नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
बता ने इस ठेके के विरोध में पहले भी कई सामाजिक संगठनों ने विरोध किया था जिसके चलते दो वर्ष से यहाँ पर ठेका खुलने पर रोक लग गईं थीं। आबकारी विभाग के मानकों के अनुसार भी यहाँ पर ठेका खुल नहीं सकता लेकिन शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग के साथ शठगाँठ कर भारी विरोध के बाद शराब का ठेका खोल दिया।
जिसके विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ओर विश्व हिंदू परिषद ने नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन कर ठेका बंद करने की मांग के लिए एक माँग पत्र जिला अधिकारी औऱ आबकारी अधिकारी को प्रेषित किया।
अब देखना ये है कि सामाजिक संगठनों,भाजपा औऱ विश्व हिन्दू परिषद के विरोध के बाद भी शराब माफियाओं के शठगाँठ के बाद शासन इस ठेके को बन्द करता है कि नहीं औऱ भाजपा विश्व हिंदू परिषद इस लड़ाई को ईमानदारी के साथ कब तक लड़ते हैं।
विरोध प्रदर्शन करने वालो में भाजपा युवा मोर धर्मपाल पवाँर, ऒर विश्व हिंदू परिषद के कुलदीप जदवान के साथ कई मौजूद थे।
