मसूरी ,14,मई,पहाड़ो की रानी मसूरी में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने अपना कार्यालय एतिहात के तौर पर 10 दिनों के लिए बन्द कर सतर्कता बरतते हुए कर्मचारियों को घर से ही काम करने के आदेश दिए हैं।
उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने बताया कि मसूरी के बुचड़खाने में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया है। जिसको देखते हुए सतर्कता बरतते हुए कार्यालय को 10 दिनों के लिए बन्द किया गया हैं।सभी कार्य ऑनलाइन किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि वैसे बुचड़खाने में कोरोना संक्रमित का कोई भी सम्बंध उनके कार्यालय से नही है। यहाँ पास बनाने वालों की रोज भीड़ लगी रहती थी।जिसके चलते एतिहात के तौर पर कार्यालय को 10 दिनों के लिए सेनेटाइज करके सील कर दिया है।10 दिनों के बाद कार्यालय सुचारू रूप से चलेगा फिलहाल सभी कार्य ऑनलाइन किये जायेंगे।

