,,,,,देखिए वीडियो,,,,,,(मसूरी,,, )घर मे 2मीटर लम्बे साँप के निकलने से हड़कम मचा मकान मालिक ने साँप को पकड़ कर वन विभाग के हवाले किया

मसूरी,30,अप्रैलघर मे साँप निकलने से हड़कम मचा। गर्मियो के मौसम में पहाड़ो के घरो में अक्सर साँप निकलते रहते। आज सुबह हैम्पटन कोर्ट स्कूल के निकट निगमा काटेज में सांप निकलने से हड़कम मच गया।

हुआ यूं कि निगमा कॉटेज के रास्ते मे कुत्ते जोर जोर से भोक रहे थे कुत्तो को भौकता देख जब निगमा काटेज स्वामी सुधीर डोभाल जब बाहर निकले तो देखा कि कुत्ते लगभग 2 मीटर लम्बे  एक साँप के पीछे पड़े हुए थे। कुत्तो को जैसे ही भगाया साँप मौका देख कर सीढ़ी के नीचे जमा कबाड़ के अंदर घुस गया लोगो ने साँप को बाहर निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन साँप बाहर नहीं निकला।
निगमा काटेज के लोगो ने तुरन्त वन विभाग को सांप के होने की सूचना दी वन विभाग की टीम साँप पकड़ने के उपक्रम लेकर निगमा काटेज पहुँची मगर काफी मसक्कत के बाद भी जब साँप बाहर नहीं आया तो वन विभाग की टीम ने धुँआ करके साँप को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन जब किसी भी तरह से साँप बाहर नहीं निकला तो वन विभाग की टीम ये सोच कर की साँप कहि निकल गया होगा लोगो को होशियार रहने के लिए कह कर वापस चले गए।

लोगों ने उस जगह पर धुँआ करके छोड़ दिया 1 घण्टे बाद लोगो ने देखा कि साँप वही से बाहर निकल रहा है साँप को बाहर निकलता देख मकान स्वामी सुधीर ने एक डंडे से साँप को एक बोरी की तरफ किया साँप के बोरे में घुसते ही बोरी को बंद कर वन विभाग को इसकी सूचना दी वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर साँप को वहां से हटाया तब कहि  लोगो ने चेन की सांस ली।
मौके पर वन विभाग की टीम में गजेंद्र गौड़ ,होशियार सिंह पुण्डीर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *