,,,,,देखिए वीडियो,,,,,(मसूरी,अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मसूरी के विभिन्न मजूदर संगठनों ने रैली निकाल शिकागो के शहीदों को दी श्रधांजलि,,,,,,,,,

मसूरी,1,मई,अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर  मसूरी के तमाम मजदूर संगठनों ने एक दिन का अवकाश रख मई दिवस समारोह सीमिति के तत्वावधान में अनुपम चौक से लाइब्रेरी तक मई दिवस के अमर शहीदों की याद में रैली निकाली।
रैली में मसूरी के सबसे पुराने मजदूर संगठन मजदूर संघ के साथ गाईड यूनियन मसूरी होटल रेस्टूरेंट कर्मचारी संघ,होटल वर्कर्स यूनियन मसूरी स्कूल कर्मचारी यूनियन भवन निर्माण मजदूर संघ नेअपनी अपनी यूनियनों के बैनरो के साथ शिरकत करते हुए मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस या 1मई दिन मनाने की शुरूआत 1 मई 1886 से मानी जाती है जब अमेरिका की मज़दूर

यूनियनों नें काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी। इस हड़ताल के दौरान शिकागो की हेमार्केट में बम धमाका हुआ था। यह बम किस ने फेंका किसी का कोई पता नहीं। जिसके बाद पुलिस द्वारा मजदूरों पर गोली चला दी गई जिसमें कई मजदूर मारे गए।इस आन्दोलन का जल्दी कोई प्रभाव नहीं पड़ा लेकिन 1889 मैं अमेरिका में 8 घंटे काम करने का समय निश्चित कर दिया गया था।

हिंदुस्तान में 1 मई 1923 को चेन्नई में  मजदूर दिवस की शुरुआत हुई उन दिनों ये मद्रास दिवस के रुप मे मनाया जाता था।भारत मे 8 घण्टे काम का कानून लागू है 1 मई मजदूर दिवस दुनिया मे लगभग 80 देशो में मनाया जाता हैं।
इसी को लेकर आज मसूरी में भी मई दिवस मनाया गया जिसमें मजदूरों ने रैली के माध्यम से सरकार के सामने अपनी विभिन्न माँगे भी रखी।
रैली में मजूदर संघ के गम्भीर पँवार ,सी पी आई, के मसूरी शाखा सचिव देवी गोदियाल,होटल रेस्टूरेंट कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सोबन सिंह पवाँर, कांग्रेस मसूरी अध्यक्ष सतीश ढोडियाल गाइड यूनियन के त्रेपन सिंह रावत, होटल वर्कर्स यूनियन के आर, पी,बडोनी पूरन नेगी,बीरेंद्र रावत भवन निर्माण मजदूर संघ के अध्यक्ष सलीम अहमद, सुधीर डोभाल,असलम खान ,राजेश शर्मा, सहित भारी संख्या में मजदूर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *