इस्लामाबाद। जैश-ए-मोहम्मद का सरगना और कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर (Masood Azhar) को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। चीन ने भी ऐसा करने के लिए हरी झंड़ी दे दी।
आतंकवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई में भारत को आखिरकार मिली एक बड़ी सफलता, संयुक्त राष्ट्र ने उरी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया। यूएन में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने इस बात की पुष्टी कर दी है। इसके लिए सभी ने मिलकर पहल की और भारत के लिए यह एक बड़ी सफलता है।
ये फैसला तब लिया गया है जब संयुक्त राष्ट्र की 1267 सेंक्शन कमेटी ने मसूद अजहर का पुलवामा हमले और कश्मीर में हो रही आतंकवादी गतिविधयों में शामिल होने से इनकार कर दिया था।
बता दें कि ब्रिटिश उच्चायुक्त ने सर डोमिनिक अक्विथ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि पुलवामा हमले और उसके बाद के घटनाक्रमों के मद्देनजर ब्रिटेन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को कम करने में सक्रिय रूप से शामिल था।
अजहर को वैश्विक आतंकवादी के घोषित करने के बारे में पूछे जाने पर, ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा, “हम यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि क्या देश (चीन), जो इसका विरोध कर रहा है, वे अपनी इस मुद्दे पर क्या रूख अपनाता है।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने भी मसूज अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने से साफ इनकार कर दिया था। पाकिस्तान ने तर्क दिया था कि उसके पास कश्मीर में चल रहे आंदोलनों को लेकर कोई सबूत नहीं है कि इन घटनाओं को मसूद अजहर ही अंजाम दे रहा है। हालांकि, पाकिस्तान ने पुलवामा हमले के बाद जांच करने के लिए भारत का पूरा सहयोग किया और एक प्रशनपत्र तैयार कर भारत को भेजा, भारत ने इन सवालों का अभी भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया था।
चीन ने भी अपनाया नरम रवैया
चीन ने अपने रुख में नरमी दिखाते हुए कहा कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे को ‘उचित तरीके से’ सुलझा लिया जाएगा। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अपने मित्र देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से यहां मुलाकात करने के एक दिन बाद चीन ने यह आश्वासन दिया है, लेकिन इसकी कोई समय-सीमा नहीं बताई है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुयांग ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि वह सिर्फ इतना कह सकते हैं कि इस विषय को उचित तरीके से सुलझा लिया जाएगा। चीनी विदेश मंत्रालय मीडिया की एक रिपोर्ट के संबंध में जवाब दे रहा था। इसमें दावा किया गया कि चीन अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तहत सूचीबद्ध फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका के मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के नए प्रस्ताव से ‘टेक्निकल होल्ड’ हटाने पर सहमत हो गया है।