मसूरी,3,मई, हाल में ही हुई मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बैठक में अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के सख्त आदेश के बाद।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण विभाग ने मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्ती से निपटना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में आज प्राधिकरण के ए, ई,मनोज जोशी ने प्राधिकरण की टीम के साथ तीन अवैध निर्माण सील किये।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने आज माउन्ट रोज के निकट मसूरी नगरपालिका के
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण विभाग ने मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्ती से निपटना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में आज प्राधिकरण के ए, ई,मनोज जोशी ने प्राधिकरण की टीम के साथ तीन अवैध निर्माण सील किये।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने आज माउन्ट रोज के निकट मसूरी नगरपालिका के
द्वारा बनाई जा रही दुकानों को सील कर दिया।प्राधिकरण के ए, ई मनोज जोशी ने बताया कि नगरपालिका द्वारा ये निर्माण बिना मानचित्र के किया जा रहा था उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आज हैपी वैली में भी महिपाल के द्वारा बिना अनुमति के बनाये जा रहे एक अवैध तीन शेड ओर स्लेप को भी सील किया जायेगा।
जोशी ने कहा कि अब अवैध निर्माण करने वालो को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी
सीलिंग की कार्यवाही में प्राधिकरण जे,ई,महिपाल अधिकारी, संजीव संजीव कुमार,कुंदन,उदय सिंह नेगी मौजूद थे।

