देहरादून I उत्तराखंड के विकासनगर में बिहार के दो छात्र नहाते वक्त शक्ति नहर में डूब गए। पुलिस ने दोनों छात्रों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, छात्रों के नाम कार्तिक (21 वर्ष) पुत्र कृष्णनेंदु निवासी पटना बिहार और सुधांशु पांडेय (20 वर्ष) पुत्र दयाशंकर पांडेय निवासी आरा बिहार है। दोनों शिवलिक कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के छात्र हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि 2 छात्र ढलीपुर शक्ति नहर में डूब गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे छात्रों का पता लगाने के लिए सर्च अभियान चलाया लेकिन अब तक उनका पता नहीं लग पाया है।
पास में खड़ी मोटरसाइकिल के आधार पर पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि यह मोटरसाइकिल प्रेम नगर के किसी व्यक्ति की है। उस व्यक्ति से बात करने पर सामने आया कि उसने मोटरसाइकिल शिवालिक कॉलेज के छात्रों को दी हुई थी। पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही है। साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दे दी है।

