मुंबई। अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने प्रशंसकों को सूचना दी कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इसलिए वह अपने साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं। बच्चन (76) पिछले 36 साल से हर रविवार को जुहू स्थित अपने आवास ‘जलसा’ में अपने प्रशंसकों से मिलते हैं। उनके इस साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम का नाम ‘संडे दर्शन’ है।
उन्होंने कहा कि भले ही उनका स्वास्थ्य खराब है, लेकिन प्रशंसकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘…आज संडे दर्शन नहीं कर रहा…आप सभी को सूचित करता हूं…स्वास्थ्य खराब है, चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन बाहर आने में असमर्थ हूं।’’ बच्चन इस समय ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ फिल्मों में काम कर रहे हैं।