नई दिल्ली: लोकसभा के 4 चरण का चुनाव हो चुका है जबकि पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी है। इस चुनावी मौसम में नेताओं की तरफ सियासी बयानबाजी भी अपने चरम पर हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इन बयानबाजी से अछूते नहीं हैं। राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बॉक्सर’ बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कोच लालकृष्ण आडवाणी को एक घूसा भड़ाक से मुंह में मारा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा के भिवानी में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान राहुल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि पिछले चुनाव में हिंदुस्तान ने रिंग में एक बॉक्सर डाला, नरेंद्र मोदी 56 इंच की छाती वाला रिंग में उतरा। दूसरे तरफ रिंग में बॉक्सर खड़ा था, बेरोजगारी, किसानों की समस्या और भ्रष्टाचार।
राहुल गांधी ने कहा कि देश को लगा पीएम नरेंद्र मोदी से इन मुद्दों से लड़ेंगे और जनता की जेब में 15 लाख रुपए भी डालेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री ने रिंग में उतरते ही अपने कोच लालकृष्ण आडवाणी के मुंह में एक घूसा भड़ाक से मारा। इसके बाद पीएम ने अपनी टीम के नितिन गडकरी और अरुण जेटली को धाड़-धाड़ मारा, जनता देखती रही और फिर बॉक्सर रिंग से उतरा गया।
राहुल ने कहा कि बॉक्सर ने फिर छोटे दुकानदारों के मुंह पर 2 घूसे मारे, पहला नोटबंदी और दूसरा जीएसटी लाकर। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसके बाद बॉक्सर किसानों के मुंह पर 2 घूसे भाड़-भाड़ मारा। जनता देखती रह गई कि क्या हो रहा है, इस बॉक्सर को समझ नहीं आ रहा कि इसे रिंग में किन चीजों से लड़ना है।