राजीव गांधी पर मोदी ने दिया था बयान, EC से मिली क्लीन चिट

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और मामले में चुनाव आयोग से राहत मिल गई है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए गए ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ बयान पर चुनाव आयोग से उन्हें क्लीन चिट मिल गई है। आयोग के अनुसार, ‘प्रथम दृष्टया, हमने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का पता नहीं लगाया जैसा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों में दिया गया है। इसलिए मामले का निपटारा किया जाता है।’  
इससे पहले पीएम मोदी को सोमवार को 2 और मामलों में चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिल गई थी। उन्हें अब तक 9 मामलों में क्लीन चिट मिल चुकी है। मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बालते हुए कहा था, ‘आपके पिता के दरबारी उन्हें मिस्टर क्लीन कहते थे, लेकिन उनकी जिंदगी भ्रष्टाचारी नं 1 के रूप में खत्म हो गई।’
कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए मांग की थी कि मोदी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए जनसभाओं में उनके बोलने पर रोक लगाई जाए। पार्टी ने इसे चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन के साथ-साथ ‘शहीद का अपमान’ भी बताया था।
इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर जवाब दिया था, ‘मोदी जी, अब लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपका कर्म आपका इंतजार कर रहा है…. मेरी तरफ से आपको ढेर सारा प्यार।’ 
वहीं प्रियंका गांधी ने कहा था, ‘शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *