कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र रैली में कहा कि कांग्रेस के लाेगों ने मुझे प्रेम के नाम पर गालियां देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक अंदाज में कहा, इनके प्रेम वाली डिक्शनरी में मेरे लिए तरह-तरह की गालियां देते हैं। इन लोगों ने मेरे लिए क्या-क्या नहीं कहा, क्या-क्या नहीं गालियां दीं। मेरे प्रधानमंत्री के बाद इन्होंने मेरी मां को गालियां दीं अौर यह भी पूछा कि मेरे पिता कौन हैं। इनके गालियों की परवाह न कर देश की सेवा कर रहा हूं।
उन्होंने भावुक अंदाज में कहा, आप ही मेरा परिवार हैं। आपकी खुशहाली ही मेरा ध्येय है। कांग्रेस के वंशवाद को चुनौती देता हूं इसलिए ये मुझे प्रेम का नक़ाब पहनकर गालियां देते हैं। मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, मैं कांग्रेस और उनके मिलावटी साथियों का भ्रष्टाचार रोका तो इन लोग प्रेम के नाम पर गालियां दीं। इनके प्रेम की डिक्शनरी में मेरे लिए गालियां ही हैं। कांग्रेस के नेताओं ने मुझे नाली का कीड़ा कहा, पागल कुत्ता कहा, लहू पुरुष कहा, बंदर कहा, मौत का सौदागर कहा। इन लोग की नीयत मोदी की बोटी-बोटी करने की है।
इनमें मुझ गरीब मां के बेटे एक चाय वाले को गाली देने की होड़ है। कुरुक्षेत्र सत्य की भूमि है। इस धरती से देशवासियों बको बताना चाहता हूं कि ये लोग कैसी प्रेम वर्षा मोदी पर करते हैं। कांग्रेस के एक नेता ने मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा, दूसरे न तेली, तीसरे ने पागल कुत्ता कहा और एक ने भस्मासुर की उपाधि दी। एक नेता जो पूर्व विदेश मंत्री हैं ने मुझे बंदर कहा तो किसी ने वायरस कहा।