मसूरी,, एलन स्कूल के बच्चों ने ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक पॉकेट मनी से की सेनेट्री नेपकिन वितरित,,,,,,,,

मसूरी,11मई, मसूरी एलन स्कूल के बच्चों ने मसूरी से लगते हुए गाँव मे जाकर महिलाओ को स्वछता के प्रति जागरूक किया।
मसूरी एलन स्कूल के बच्चों ने मसूरी से लगते हुए नोथा, नवाली ,गाँवो में जाकर ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया इस कड़ी में उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को मासिकधर्म के समय होने वाली परेशानियों ऒर सावधानियों से अवगत कराया जिसमे उन्होंने अपनी पॉकिट मनी से पैसे बचा कर ग्रामीण महिलाओं को सेनेट्री नेपकिन वितरीत की।

इससे पहले भी एलान स्कूल के बच्चों ने अपनी पॉकिट मनी से एक बच्ची जिसका जन्म से होंठ कटे हुए थे अपनी पॉकिट मनी से पैसे जोड़ कर ऑपरेशन करवाया था जो सफल हुआ था वो बच्ची आज स्वस्थ हैं।

स्कूल की छात्रा नातिशा अरोड़ा ने बताया कि इस कार्य को करने में उन्हें अपने स्कूल के टीचरों का भरपूर सहयोग मिलता है।इस मौके पर स्कूल के बच्चों के साथ उनकी अध्यापिका निवेदिता बनर्जी श्रीमती ममता पुंडीर, राम मूरत एडवोकेट अमित पुंडीर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *