देहरादून I उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सोमवार को राज्य सरकार को चुनौती दी कि वह हाईकोर्ट की बेंच से सभी घोटालों की जांच करा ले। उन्होंने कहा घोटालों की बात कहकर सरकार गुमराह न करे।
घोटाला हुआ है, तो इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उनसे मरीना फ्लोटिंग बोट के मामले में सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे देश के साथ जोड़ते हुए कहा कि मरीना फ्लोटिंग बोट की तरह ही देश बनाकर भी कांग्रेस ने भाजपा को दिया, लेकिन उसे चलाना ही नहीं आया।
मौन व्रत कार्यक्रम के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जब वह सीएम थे, तब उन्हें फ्लाईओवर बनाने नहीं दिए गए।
बमुश्किल बनाए, तो अब अनियमितता की बात की जा रही है। यही स्थिति मरीना फ्लोटिंग बोट की भी है, जिस जगह पर पानी कम था, उसे वहां से शिफ्ट न करना लापरवाही को दर्शाता है। रावत ने कहा कि भाजपा सरकार अपना काम बताने की स्थिति में नहीं है, इसलिए कांग्रेस के किए कामों पर ही चर्चा कर रही है।
एक सवाल के जवाब में कहा कि मोदी सरकार में गंगा को साफ करने की बातें खूब हुईं, लेकिन काम कुछ नहीं हो पाया। लोकसभा चुनाव में भाजपा से जनता झूठे वायदों का हिसाब लेगी।

