मायावती ने बताई वजह- विपक्षी दल मिलकर पीएम मोदी को क्यों देते हैं गाली?

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की अमर्यादित भाषा के बारे में बोलते हुए मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। एक चुनावी रैली में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जो लोग कुछ गलत कर रहे हैं उन्हें स्वाभाविक तौर पर गालियां मिलती हैं। मायावती ने गोरखपुर में जनसभा के दौरान कहा, ‘अपनी रैलियों में ये बता रहे हैं कि मुझे सभी विपक्षी मिलकर आए दिन नई गाली दे रहे हैं। ये स्वाभाविक है कि किसी भी व्यक्ति को गाली तब दी जाती है जब वे गाली खाने का काम करते हैं। श्री मोदी को ये बात ध्यान में रखकर चलना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार ने जीएसटी और नोटबंदी का फैसला करने में जल्दबाजी दिखाई और इस वजह से देश में बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी है। इन फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा है। मोदी सरकार में भ्रष्टाचार भी तेजी से बढ़ा है और रक्षा समझौते भी इससे अछूते नहीं रहे हैं।’
मायावती ने मतदाताओं से अपील की कि वह इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को नकार दें और सपा- बसपा महागठबंधन को वोट दें। सपा- बसपा गठबंधन की ओर से चुनावी घोषणा पत्र जारी न करने की वजह बताते हुए मायावती ने कहा, ‘कांग्रेस बीजेपी के घोषणा पत्र में सिर्फ खोखले दावे होते हैं जिन्हें कभी पूरा नहीं किया जाता इसलिए गठबंधन की ओर से कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया। कांग्रेस की ओर से हर महीने 6 हजार रुपए देने का वादा कोई समाधान नहीं है। अगर हम सत्ता में आए तो गरीब और बेरोजगारों को सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाने का काम करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *