कोलकाता: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जोर देकर कहा कि विराट कोहली की आईपीएल कप्तानी का प्रभाव आगामी 2019 विश्व कप अभियान पर नहीं पड़ेगा क्योंकि वन-डे में उनका रिकॉर्ड शानदार है। कोहली के लिए सबसे बड़ा फायदा दो बहुत अच्छे लीडर्स का समर्थन है, जिनसे वह दबाव वाली परिस्थिति में मदद ले सकते हैं। यह दो अच्छे लीडर्स और कोई नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हाल ही में संपन्न आईपीएल में प्रदर्शन बेहद लचर रहा, जिसके बाद विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे थे। मगर गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम की कप्तानी करना अलग बात है। गांगुली ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘विराट कोहली की आईपीएल कप्तानी की तुलना भारतीय टीम से करना गलत है। भारत के लिए बतौर कप्तान विराट के रिकॉर्ड शानदार हैं। उनके पास रोहित शर्मा उप-कप्तान के रूप में मौजूद हैं। धोनी साथ हैं। तो कोहली को अच्छे से समर्थन मिलेगा।’
46 वर्षीय गांगुली का मानना है कि विश्व कप में हार्दिक पांड्या बड़ी भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांड्या बड़ी भूमिका निभाएंगे। वह शानदार फॉर्म में हैं। भारत को अगर खिताब जीतना है तो हार्दिक पांड्या बहुत-बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।’
पूर्व कप्तान ने साथ ही विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम की भविष्यवाणी भी की है। गांगुली ने भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनलिस्ट माना है। उन्होंने कहा कि इन टीमों का इंग्लैंड में रिकॉर्ड शानदार हैं। पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड भाग्यशाली है, जहां उसने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा 2009 में वर्ल्ड टी20 का खिताब भी उसने यही जीता था।
गांगुली ने कहा, ‘पाकिस्तान का इंग्लैंड में विश्व टूर्नामेंट में रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने दो साल पहले वहां चैंपियंस ट्रॉफी जीती। इससे पहले 2009 वर्ल्ड टी20 खिताब जीता।’ गांगुली ने साथ ही पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे का उदाहरण दिया, जहां हरी जर्सी वाली टीम 374 रन के लक्ष्य का सफल पीछा करते-करते रह गई और 12 रन से मैच हारी। ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से मशहूर गांगुली ने कहा, ‘पाकिस्तान ने इंग्लैंड में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया। आप इंग्लैंड में पिछले मैच को देख लीजिए। इंग्लैंड ने 374 रन बनाए और पाकिस्तान यह मैच 12 रन से हारा। वह इंग्लैंड को टेस्ट मैच में भी मात दे चुकी हैं क्योंकि उनका गेंदबाजी आक्रमण अच्छा था।’
गांगुली ने साथ ही कहा कि विराट कोहली की टीम को पाकिस्तान से घबराने की जरूरत नहीं है और वह खिताब की प्रबल दावेदार है। गांगुली ने कहा, ‘मैं रिकॉर्ड्स पर विश्वास नहीं करता। दोनों ही टीमें अपने दिन पर शानदार प्रदर्शन करती हैं। टीम इंडिया बहुत अच्छी है। उसे हराना किसी के लिए आसान नहीं। जिस टीम में विराट, रोहित और शिखर जैसे बल्लेबाज हो, वह कमजोर नहीं हो सकती।’