कांग्रेसियों के साथ पुलिस थाने में धरने पर बैठे मेयर के पति, जमकर काटा हंगामा

हरिद्वार I हरिद्वार में कनखल पुलिस पर पूर्व सभासद के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। मेयर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा भी थाने में धरने पर बैठ गए। एसओ हरिओमराज चौहान ने समझाबुझाकर कांग्रेसियों का गुस्सा शांत कर वापस भेजा। 
क्षेत्र की कृष्णानगर कालोनी निवासी कांग्रेसी नेता हरीश शेरी पूर्व सभासद रहे हैं। वह घर के बाहर सीढ़ी का निर्माण करा रहे हैं। दो दिन पूर्व हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने निर्माण की बाबत नोटिस जारी किया था।

उस वक्त पहुंची कनखल पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था। रविवार को फिर दो कांस्टेबल मौके पर पहुंच गए। इस दौरान निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को पुलिस ने दौड़ा लिया। आरोप है कि फावड़े और तसले भी पुलिस ने जब कब्जे में लेने की कोशिश की तो पूर्व सभासद उलझ गए।

इधर, भीड़ के एकत्र होने पर पुलिस मौके से चली गई। इधर, एकत्र हुए कांग्रेसी अशोक शर्मा की अगुवाई में कनखल थाने पहुंच गए। अशोक शर्मा ने कहा कि पूरे शहर में अवैध निर्माण हो रहे है लेकिन एचआरडीए और पुलिस को केवल कांग्रेसी ही दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में अवैध निर्माण हो रहे हैं। आरोप लगाया कि पुलिस जितनी चुस्ती निर्माण कार्य को लेकर दिखा रही है, उतनी चुस्ती अपराध नियंत्रण के लिए दिखाए। एसओ हरिओमराज चौहान ने बताया कि एचआरडीए से नोटिस मिला था, उसी के तहत पुलिस मौके पर गई थी। पुलिस का कार्य केवल निर्माण रुकवाना है। प्रदर्शनकारियों में शंकर खन्ना, हरीश शेरी, त्रिपाल शर्मा, शुभम अग्रवाल, नितिन तेश्वर, नकुल शर्मा आदि शामिल रहे। 

चप्पे चप्पे पर अवैध निर्माण
जिस कृष्णानगर कालोनी में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर एचआरडीए इतना गंभीर दिख रहा है उसी कालोनी में चप्पे चप्पे पर अवैध निर्माण हो रखे हैं। नगर निगम की गलियाें पर ही कब्जा कर लिया गया है। यही नहीं मुख्य गलियों में भी कई कई फुट आगे तक निर्माण कर या तो भवन खड़े कर दिए हैं या फिर सीढ़ियां बना दी हैं। यही नहीं कई दुकानें भी सरकारी भूमि पर कब्जा कर बना दी गई हैं। पूरी कालोनी बेहद ही संकरी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *