मसूरी,16,मई, पहाड़ो की रानी मसूरी के लिए राहत भरी खबर है। मसूरी में मिली पहली कोरोना संक्रमित महिला की पुत्री औऱ पति की जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।जबकि महिला के पुत्र जाँच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया।
बता दे कि बुचड़खाने मसूरी में दिल्ली से आई हुईं एक महिला कोरोना संक्रमित मिली थी । जिसके बाद पूरे मसूरी में दहशत का माहौल बन गया था।
बता दे कि बुचड़खाने मसूरी में दिल्ली से आई हुईं एक महिला कोरोना संक्रमित मिली थी । जिसके बाद पूरे मसूरी में दहशत का माहौल बन गया था।
शासन प्रशासन ने पूरे परिवार को दून अस्पताल देहरादून मेंऑब्जर्वेशन में रखा हुआ था आज जब पूरे परिवार की जाँच रिपोर्ट आई तो जाँच में महिला का पुत्र कोरोना पॉजिटिव मिला जबकि महिला के साथ ही दिल्ली से मसूरी आये उसका पति और पुत्री जाँच रिपोर्ट नेगेटिव है।

