दो बार बुलाए जाने पर नहीं आए, तीसरी बार भी देरी से पहुंचे भाजपा विधायक चैंपियन

देहरादून I भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और देशराज कर्णवाल पर लगे अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच पूरी हो गई है। जांच समिति तीन दिन में अपनी रिपोर्ट प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट को सौंप देगी।

जांच का सामना कर रहे चैंपियन को जांच समिति ने शुक्रवार की सुबह हाजिर होने के लिए कहा था। लेकिन वे शाम को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जांच समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा और खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया। 

जांच समिति आठ मई को झबरेड़ा के पार्टी विधायक देशराज कर्णवाल का पक्ष पहले ही जान चुकी है। उस दिन चैंपियन को भी बुलाया गया था। लेकिन वे लोकसभा चुनाव प्रचार के चलते समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो पाए थे। समिति ने उन्हें 20 मई को बुलाया। लेकिन चैंपियन ने यह कहकर बैठक में आने में असमर्थता जाहिर कर दी कि उन्हें जयपुर में गुज्जर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजस्थान जाना है।

इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल को लिखित में अपना पक्ष सौंप दिया था। इस बीच जांच समिति ने 24 मई को बैठक रखी, जिसमें चैंपियन को हाजिर होने के लिए कहा गया। समिति के संयोजक खजानदास के मुताबिक, चैंपियन को दूरभाष पर सूचना दे दी गई थी कि उन्हें सुबह 11 बजे पहुंचना है।

शुक्रवार को जांच समिति के सदस्य विश्वास डाबर और कुलदीप कुमार भाजपा कार्यालय में पहुंच गए थे। इस दौरान समिति ने हरिद्वार जनपद के कुछ नेताओं के बयान भी लिए गए। समिति अपराह्न दो बजे तक चैंपियन के आने का इंतजार करती रही। लेकिन चैंपियन नहीं आए।

इस बीच चैंपियन ने समिति के संयोजक को दूरभाष पर सूचना दी कि वे शाम चार बजे पार्टी कार्यालय में उपस्थित हो जाएंगे। समिति ने उन्हें आने की अनुमति दे दी। चैंपियन अपनी पत्नी के साथ 4.40 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे। समिति के सदस्यों और उनके बीच करीब पौने दो घंटे की चर्चा हुई। इस दौरान चैंपियन ने अपना पक्ष रखा।

चैंपियन से पहले कर्णवाल पहुंच गए
भाजपा प्रदेश कार्यालय में जब जांच समिति कुंवर प्रणव चैंपियन की राह देख रही थी, वहां झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल पहुंच गए। पत्रकारों के पूछने पर कर्णवाल ने कहा कि उन्हें समिति के सामने कुछ तथ्य रखने हैं। चैंपियन के कमेटी के सामने उपस्थित न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे बड़े भाई हैं और बड़े नेता हैं उनकी अपनी व्यस्तता है। वे अपनी पीड़ा को बयान करने से भी नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा कि चैंपियन से उनका विवाद खत्म हो गया था। वे उनके घर पर चाय भी पी आए थे। इसके बावजूद वे उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। वे ये सभी बातें समिति के सामने रखने आए हैं।

अनुशासनहीनता के मामले की जांच का काम पूरा हो गया है। विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का भी पक्ष प्राप्त हो गया है। अब समिति तीन दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष को सौंप देगी।
– खजानदास, संयोजक, जांच समिति भाजपा

ये है विवाद
भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और देश राज कर्णवाल पर आरोप है कि पार्टी का अनुशासन तोड़कर वो एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। ताकीद करने के बावजूद उन्होंने सबक नहीं लिया और बयानबाजी जारी रखी। इससे नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष ने जांच समिति का गठन किया। जांच के दौरान भी दोनों विधायकों की विवादास्पद बयानबाजी जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, समिति ने विधायकों के इस रवैये को बेहद गंभीरता से लिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *