पीएम मोदी को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दी खास बधाई, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होते ही बीजेपी समर्थकों में जश्न का माहौल बन गया। 23 मई को पूरे देश में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में वापसी का जश्न अलग-अलग अंदाज में मनाया गया। पीएम मोदी को आम चुनावों में मिली प्रचंड जीत के बाद देश-विदेश हर तरफ से बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया। पीएम को इस जीत पर बधाई देने में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे।
भारतीय टीम इस समय विश्व कप खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है और कप्तान कोहली ने ट्वीटर के जरिए पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी। विराट ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने वाला है। जय हिंद’
2019 के लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से चुनाव में, भाजपा ने अब तक 302 सीटें जीती हैं। भाजपा की इस जीत का जश्न ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका तक मनाया गया। आम चुनावों में जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने भी देशवासियों को धन्यवाद किया।  
आम चुनावों के खत्म होने के बाद देश का ध्यान अब आईसीसी विश्व कप 2019 पर आ चुका है। क्रिकेट के इस महकुंभ में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान विश्व कप में इंग्लैंड के 11 मैदानों पर 48 मैच खेले जाने हैं। विश्व कप की शुरूआत 30 मई से हो रही है जबकि फाइनल 15 जुलाई को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *