श्रीनगर 26,मई। सुबह 12 बजे जनपद के विकासखण्ड कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत लक्षमोली के पास (राजस्व क्षेत्र) ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही बस संख्या UA 11 0702 व श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही मैक्स संख्या UK 13 TA 0183 की आमने सामने टक्कर हो गयी, जिसमे मैक्स गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
मैक्स गाड़ी में बैठे घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल ले जाया गया है।
बस में चालक, परिचालक सहित 35 सवारियां थी, जिसमे 01 व्यक्ति को हल्की चोट आना बताया जा रहा है। मैक्स गाड़ी में आठ नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं
दुःखद घटना- अभी अभी श्रीनगर गढ़वाल में बागवान के समीप मैक्स और बस की भयंकर भिंडन्त में तीन की मौत व आधा दर्जन से ज्यादा लोग गम्भीर रूप से घायल ।। हालत नॉजुक हैं।
बताया जा रहा है कि बस ऋषिकेश से आ रही थी।जबकि
मैक्स में यात्रा करके लौट रहे श्रदालु बताए जा रहे हैं ।


