
ऋषिकेश I गंगा में बहा नेपाली मूल का युवक एक दिन बाद टापू पर सुरक्षित मिला। जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय गगन बहादुर पुत्र हसन बहादुर ग्राम भीटी थाना जार कोटी तहसील नेपाल शुक्रवार की रात को 72 शिरडी के समीप गंगा नदी में पैर फिसलने से बह गया।
शुक्रवार को जल पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू बंद करना पड़ा। एक दिन बाद शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे जल पुलिस के जवानों ने गगन बहादुर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
शनिवार की सुबह पीएसी की 40 वीं बटालियन के राहत दल के सदस्य ट्यूब के जरिए गंगा पार पहुंचे। इसके बाद जंगल में फंसे युवक को रेस्क्यू किया। राहत दल में मदन चौहान, संजय उनियाल, विनोद नेगी, प्रदीप रावत, दीपक रावत, हरीश शामिल थे।