नई दिल्ली: शुक्रवार को पूरा देश और दुनिया योग की धुन में रमी हुई है। योगाभ्यास के अलग अलग रंग देखने को मिले। आम लोग हों या खास लोग हर कोई योगा के जरिए अपने तन मन की शुद्धि में लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में 40 हजार लोगों के साथ योग किया तो उनके मंत्रिमंडल के दूसरे सहयोगी भी अलग अलग हिस्सों में इस महाउत्सव में भाग लेते नजर आए।
इन सबसे बीच एक ऐसी तस्वीर आई जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल था। दरअसल सेना की डॉग यूनिट के ट्रेनर्स के निर्देश पर कुत्ते एक प्रोफेशनल की तरह योग करते नजर आए। जिस पर राहुल गांधी ने ‘न्यू इंडिया’ लिखते हुए तंज कसा। अब गृह मंत्री अमित शाह उनका कड़े शब्दों में प्रतिवाद किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस नकारात्मकता के पक्ष में खड़ी है। आज उन्होंने तीन तलाक का साफ तौर पर समर्थन किया और अब योग दिवस का मजाक बनाते हुए सेना को अपमानित किया। उम्मीद है कि सकारात्मकता की भावना आगे निकलेगी और कठिन चुनौतियों में जीत कर सामने आएगी।’

