उत्तराखंड: विश्व योग दिवस पर सीएम ने प्रदेशवासियों को दिया तोहफा, खुलेंगे 600 वेलनेस सेंटर

देहरादून I मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 600 वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। जिनमें लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाएगा। देवभूमि में दुनिया भर से लोग योग सीखने आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव ने विश्व पटल पर योग को पहचान दिलाई है।

आज दुनिया में करोड़ों लोग योग करते हैं। वह शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पवेलियन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री समेत तीन हजार से अधिक लोगों ने योग किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पारंपरिक विधाएं विलुप्त होने लगी थीं, लेकिन अब लोग उनका महत्व समझते हुए उनके नजदीक आ रहे हैं। राज्य में हम एक सप्ताह तक योग दिवस मनाते हैं। आइये योग सीखिए और निरोग बनिये। जिससे स्वस्थ उत्तराखंड की परिकल्पना साकार होगी।

कहा कि योग वसुदेव कुटुम्बकम की परिकल्पना को साकार कर रहा है। योग की सुविधा हर क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जिम में भी योग की व्यवस्था करने को कहा, जिससे लोग जिम के साथ ही योग भी कर सकें। 

रिन्यू होगा योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत का करार 

आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि हर जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह हर तहसील-ब्लॉक तक में योग दिवस मनाया जाता है। कहा कि आयुर्वेदिक अस्पतालों समेत कई जगहों पर वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे।

योग एक व्यायाम नहीं बल्कि ट्रीटमेंट है। आने वाले समय में होटल, रिजॉर्ट आदि में भी योग को अनिवार्य किया जाएगा। इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, विधायक खजानदास, विधायक गोपाल सिंह रावत, जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन, एमडीडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव, एसएसपी निवेदिता कुकरेती,  तहसीलदार मुकेश चंद रमोला, बाल आयोग की सदस्य सीमा डोरा, अपर नगर आयुक्त नीरज जोशी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष श्याम पंत, महामंत्री राजेश रावत आदि मौजूद रहे। 

आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर के मामले को लेकर बताया कि 2018 में उनका करार खत्म हो गया था। अब कौर का करार आगे बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं। बता दें कि अमर उजाला ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए आयुष मंत्री ने करार बढ़ाने के आदेश दिए। 

युवाओं ने रोजाना योग करने का लिया संकल्प 

कार्यक्रम के दौरान कई युवा ऐसे थे, जो पहली बार योग करने पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम के बाद रोजाना योग करने का संकल्प लिया। कहा कि योग के फायदे हैं, लेकिन इसका महत्व आज पता चला।  

जगह न मिलने पर सड़क पर किया योग 
पवेलियन ग्राउंड में सात बजे के बाद लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया, जिस पर लोग नाराज भी हुए। इसके बाद उन्होंने पवेलियन ग्राउंड के बाहर ही सड़क पर बैठकर योग करना शुरू कर दिया। इसके कुछ ही देर में प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें अंदर करवाया, जिसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ। 

कार्यक्रम के दौरान ये हुए सम्मानित 
योग के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में मनीष रावत, देवेंद्र ठाकुर, अंकिता शर्मा, मोहम्मद अहसान, मंजीता, गोवर्धन जोशी, डॉ. दिलराज, विकास पचौरी आदि शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *