देहरादून I तेल कंपनियों के तमाम दावों के बावजूद रसोई गैस में घटतौली का खेल थम नहीं रहा है। रसोई गैस सिलिंडरों में एक से डेढ़ किलो तक गैस कम निकल रही है। वहीं, एजेंसी संचालकों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
आर्यनगर निवासी प्रीति शर्मा ने शनिवार को रसोई गैस सिलिंडर मंगवाया था। परिजनों को सिलिंडर में गैस कम होने की आशंका हुई तो उन्होंने घर में रखे कांटे से सिलिंडर का वजन किया। तौलने पर सिलिंडर का वजन 28 किलो 500 ग्राम निकला।
सिलिंडर में एक किलो गैस कम निकली
बता दें, भरे हुए रसोई गैस सिलिंडर का वजन 30 किलो होता है। इसमें 15.8 किलो सिलिंडर और 14.2 किलो वजन गैस का होता है। प्रीति ने इसकी शिकायत संबंधित एजेंसी संचालक से की, लेकिन शिकायत अनसुनी कर दी। इसी तरह धर्मपुर निवासी राजेश कुमार के घर पर पहुंचाए गए सिलिंडर में एक किलो गैस कम निकली।
मामला संज्ञान में नहीं है। अगर किसी उपभोक्ता को सिलिंडर में कम गैस होने की आशंका होती है तो वह डिलिवरी से पहले गैस सिलिंडर की तौल कर ले।
– प्रभात कुमार, डीजीएम, आईओसी
मामला संज्ञान में नहीं है। अगर किसी उपभोक्ता को सिलिंडर में कम गैस होने की आशंका होती है तो वह डिलिवरी से पहले गैस सिलिंडर की तौल कर ले।
– प्रभात कुमार, डीजीएम, आईओसी

