नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन में नई नियुक्ति करते हुए बीएल संतोष को भाजपा का नया संगठन महासचिव बनाया है। इससे पहले शनिवार को ही भाजपा के संगठन महामंत्री रामलाल को पद से मुक्त करते हुए उन्हें वापस आरएसएस में भेज दिया था। दरअसल रामलाल ने पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया करते हुए अपने पद से हटने की इच्छा जताई थी। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बीएल संतोष को भाजपा का नया राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) नियुक्त किया है।
कौन हैं बीएल संतोष
बीएल संतोष को दक्षिणी राज्यों में काम करने का लंबा अनुभव है। अभी तक वह भाजपा में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री थे। बीएल संतोष के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने बीजेपी को कॉम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के जरिए विस्तार देने का काम किया। संतोष युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करते हैं। सांगठनिक कार्यों में दक्ष बीएल संतोष केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। कर्नाटक के शिवमोगा जिले से ताल्लुक रखने वाले बीएल संतोष ने पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं हैं।
रामलाल की आरएसएस में हुई थी वापसी
शनिवार को रामलाल को भाजपा के संगठन महामंत्री पद से मुक्त किया गया था और उन्हें वापस आरएसएस में भेज दिया गया। रामलाल ने काफी लंबे समय तक भाजपा के संगठन महामंत्री की भूमिका निभाई थी और 13 साल तक वह इस पद पर बने रहे। भाजपा में संगठन महासचिव का पद काफी अहम माना जाता है।

