खाई में गिरते ही कार के उड़े परखच्चे, इधर-उधर बिखर गए पांचों दोस्तों के शव, हादसे की तस्वीरें

विकासनगर I देहरादून के चकराता घूमने जा रहे पर्यटकों की कार कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर चामड़चील के पास 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। रविवार सुबह सड़क से गुजर रहे युवकों ने घटना की जानकारी कालसी थाना पुलिस के साथ ही तहसील प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम की मदद से शवों को बाहर निकाला। कालसी थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा ने बताया कि पांचों मृतक एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी थे। इनमें से तीन देहरादून और दो की तैनाती सहारनपुर में थी। पूर्व में पांचों ही सहारनपुर स्थित एक ब्रांच में तैनात थे। पांचों में गहरी दोस्ती थी। शनिवार और रविवार को वीकेंड की छुट्टी होने के कारण पांचों शुक्रवार देर शाम को ही कार से चकराता घूमने के लिए निकले थे। मृतकों में तीन लोग सहारनपुर और दो मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले थे। सभी मृतकों का सीएचसी विकासनगर में पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। सीओ बीएस धोनी और तहसीलदार केडी जोशी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।  

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे चकराता मार्ग पर चामड़चील के पास से गुजर रहे कुछ युवकों ने सड़क से नीचे एक कार का बंपर पड़ा देखा। बंपर पर हरियाणा का नंबर लिखा हुआ था। उन्होंने खाई में झांक कर देखा तो कुछ भी नजर नहीं आया। दुर्घटना का अंदेशा जताते हुए उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस के साथ ही तहसील प्रशासन को दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *