नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेकर पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि मैं पहली बार चंद्रशेखर जी से 1977 में मिला था। मैं उनसे दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला था जब मैं भैरों सिंह शेखावत जी के साथ यात्रा कर रहा था। दोनों नेता अपनी अलग राजनीतिक विचारधाराओं के बावजूद अच्छे मित्र की तरह एक दूसरे के करीब थे।
साथ ही उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने वाले सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए एक म्यूजियम बनाया जाएगा। मैं पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन के पहलुओं को साझा करने के लिए उनके परिवार के सदस्यों को आमंत्रित करता हूं। चाहे वे आईके गुजराल जी, चरण सिंह जी, देवेगौड़ा जी और डॉ. मनमोहन सिंह जी हों।